फतेहपुर- सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध नई सड़क के निर्माण से देवस्थान का चबूतरा अतिक्रमण की जद में आ रहा विभाग पुरानी सड़क में भूमिधरी होने के कारण नई जगह पर सड़क का निर्माण करवा रहा है।सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए देवस्थान चबूतरा बचाने की मांग किशनपुर दादों ब्रिज के एप्रोच मार्ग से महावतपुर असहट का मामला।
Trending Now
Fatehpur: सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध,नई सड़क के निर्माण से देवस्थान का चबूतरा अतिक्रमण की जद में आ रहा
