रिपार्ट-अनीश रघुवंशी
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र में तैनात पीआरवी 6260 के एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में सिपाही द्वारा एक लकड़ी लदे ट्रैक्टर को रोकवाया जा रहा है। ट्रैक्टर चालक ने सिपाही पर दो सौ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
क्षेत्र में तैनात 6260 पीआरवी का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि पीआरवी 6260 में तैनात एक सिपाही लकड़ी व ईंटों से लदे ट्रैक्टरो से दो से तीन सौ रुपए की वसूली करता था। शुक्रवार की रात सिपाही एक लकड़ी लदे ट्रैक्टर से वसूली कर रहा था। इसी दौरान किसी ने सिपाही का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि शपथ समाचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। उधर ट्रैक्टर चालक ने सिपाही पर दो सौ रुपए की रिश्वत लेने की बात कह उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कही है।
वही मामले में खागा क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।