रिपोर्ट- आदर्श तिवारी
फतेहपुर- 75 पेटी,666 लीटर अवैध हरियाणा की शराब बरामद दो तस्कर पकड़े गए 15लाख कीमत की बताई जा रही शराब पुलिस की आंख में धूल झोंककर एंबुलेंस से ले जा रहे थे शराब अवैध शराब के साथ दो शातिर भी गिरफ्तार हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे शराब थरियांव पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मिलकर की कार्रवाई थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे से पकड़ी शराब।