फतेहपुर-मानवता परिवार में वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने वाले सदस्यों में से किसी की भी मृत्यु होने पर सभी सदस्य मिलकर मृतक नॉमिनी के खाते में₹200-200 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएंगे। रजिस्टर्ड सदस्यों में किसी भी सदस्य को परमानेंट 100% डिसेबिलिटी (पैरालाइज, स्पाइनल कॉर्ड टूटने पर, नर्वस सिस्टम ब्रेकडाउन होने पर, कोमा की स्थिति में, दोनों हाथ, दोनों पैर दोनों आंखें ना रहने की स्थिति में) रजिस्टर्ड सदस्य मिलकर नॉमिनी के खाते में ₹200-200 का योगदान करेंगे । गंभीर बीमारी (कैंसर, लिवर सिरोसिस, किडनी फेलियर, स्पाइनल कॉर्ड सर्जरी) में आपसी सहयोग द्वारा 10 लाख रुपए तक की मदद की जाएगी। आर्थिक सहायता सदस्यों की संख्या पर निर्भर रहेगी जैसे 10000 सदस्य होने पर लगभग 20 लाख की सहायता 25000 सदस्य होने पर किसी नॉमिनी के खाते में लगभग 50 लाख रुपए तक की सहायता करना ,मानवता परिवार के बैलिड सदस्य की मृत्यु पर, परमानेंट 100% विकलांग होने पर बेटी की शादी, बच्चों के कंपटीशन में तैयारी स्कूल की फीस, दवा इलाज खाने-पीने की व्यवस्था माता-पिता की दवाई इलाज की व्यवस्था आपसे सहयोग से हो सके। यही होगी सच्ची श्रद्धांजलि, एवं सच्ची आत्मा की शांति रजिस्ट्रेशन के समय₹200 की सदस्यता शुल्क का प्रयोग रजिस्टर्ड एवं वैलिड सदस्य को 1 लाख एक्सीडेंटल क्लेम उपलब्ध कराना। संस्था के संचालन में, वेबसाइट डेवलपमेंट में, कर्मचारियों की सैलरी में, ऑफिस एक्सपेंडिचर में,मृतक सदस्य,एक्सीडेंटल ,परमानेंट100%डिसेबिलिटी वेरिफिकेशन में खर्च की जाएगी।
Trending Now
Fatehpur: NGO की अनोखी पहल- मृत्यु होने पर परिवार को मिलेगी सहायता जानिए कैसे।
