रिपार्ट-सुरेश पटेल
फतेहपुर। जिले के जाफरगंज जोनिहा अमौली मार्ग पर गढ़ी चौराहे से कुछ दूरी पर ई रिक्शा अनियंत्रित होकर खाई में गिर कर पलट गया। रिक्शा सवार छह लोग घायल हो गए।मौके पर पहुंची 112 की मदद से एम्बुलेंस के जरिए सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया।
थाना क्षेत्र के खोटिला गांव निवासी छोटू पुत्र राकेश मंगलवार सुबह मांझेपुर बाजार से सवारी लेकर बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के दरवेशाबाद गांव सवारियां छोड़ने जा रहा था।गढ़ी चौराहे से कुछ दूर पहले एक ईट भट्ठा के समीप सुबह लगभग साढ़े आठ बजे अनियंत्रित होकर पलट गया।सुमन मीनाक्षी देवी मोहल्ला छिपहटी बिन्दकी केसरी देवी पत्नी जगदीश सोनू कुमार व दिव्यांशी को गंभीर चोटे आई हैं वहीं पर सुंदरी व चालक को मामूली चोटे आई हैं।सभी घायलों को इलाज हेतु 112 की मदद से एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया है। नाजुक हालात में केसरी देवी व मीनाक्षी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।