फतेहपुर- सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी इमामगंज इलाके में रविवार को अधिवक्ता आलोक शर्मा के बेटे अंशुमान शर्मा उर्फ गगन शर्मा को मामूली विवाद में दबंगों ने लाठी डंडों से जमकर पीटा जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई है। गगन शर्मा नवोदित पत्रकार है। खबरों का संकलन करके जिला अस्पताल से वापस घर जा रहे थे तभी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया गगन शर्मा का कहना है कि हमलावरों ने उन्हें फोन करके उसी गली में बुलाया था जहां वह रहते हैं उसके बाद योजना बद्ध तरीके से उनके साथ हमले की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद पीड़ित गगन शर्मा व उनके पिता ने सदर कोतवाली में तहरीर दी है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
