फतेहपुर-सब्जी लेने गई महिला का मंगलसूत्र और पर्स छीनकर दो युवक भाग निकले,महिला ने मामले की पुलिस से की शिकायत ,पुलिस मामले की जांच में जुटी पुलिस,शादीपुर की रहने वाली आशा देवी शाम शादीपुर चौराहा सब्जी लेने गई थी,चौराहे के पास दो युवक गले में पड़ा मंगल सूत्र और पर्स छीन कर भाग निकले, महिला ने बताया कि लुटेरे गैस गोदाम रोड की तरफ भाग निकले
सदर कोतवाली क्षेत्र के शादीपुर चौराहे की घटना।
Trending Now
Fatehpur:नही रहा पुलिस का ख़ौफ़, बाइकर्स गैंग सक्रिय

6.2K views