नरसिंह मौर्य असोथर, फतेहपुर
असोथर थाना क्षेत्र में न्यायालय के आदेशों की अनदेखी कर रहे वारंटियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए रविवार को आठ वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और न्यायालय के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वे सभी अलग-अलग मामलों में लंबे समय से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे। न्यायालय द्वारा इन सभी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। इसके बावजूद ये सभी लगातार फरार चल रहे थे और पुलिस की निगाह में थे।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की सूची इस प्रकार है, दिनेश पुत्र रामभरोसे निवासी असोथर, उदयराज यादव पुत्र रामपाल निवासी भैरवां, सुशील पुत्र धर्मराज निवासी भैरवां, धर्मराज पुत्र रामपाल निवासी भैरवां, श्याम सुंदर पाण्डेय पुत्र रामदेव उर्फ पिल्ली निवासी कुसुंभी, इन्दल रैदास पुत्र शिवनंदन निवासी प्रेममऊ कटरा, तुलसी पासी पुत्र रत्तू पासी निवासी प्रेममऊ कटरा, विनोद कुमार पुत्र राजकुमार निवासी सुसवन, थाना असोथर हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी थाना पुलिस की सक्रिय टीम द्वारा की गई। इसके पश्चात सभी को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें आगे की कार्यवाही हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे किसी भी वारंटी या वांछित को बख्शा नहीं जाएगा, जो कानून और न्यायालय की अवहेलना करेगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।