खाकी की दबंगई और गुंडई के कारनामे अक्सर सुनने को और देखने को मिल जाते है , लेकिन यूपी के औरैया जनपद में खाकीधारी दरोगा की गुंडई का एक ऐसा कारनामा cctv में कैद हो गया जोकि सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने तत्काल ही दरोगा को निलंबित कर दिया है ।
यूपी के औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के बवाइन चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार अपने मातहत सिपाहियों के साथ कस्बा सेंगनपुर में देर रात्रि कुछ दुकानदार अपनी दुकान के बाहर बैठकर खाना खा रहे थे वहां दरोगा जी पहुंचे और खाना खा रहे दुकानदारों के साथ गाली गलौज करते हुए एक दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया ।