परिजनों ने जेसीबी चालक पर लापरवाही का लगाया आरोप, पुलिस से की न्याय की मांग

फतेहपुर-नगर पंचायत असोथर के वार्ड नंबर 1 निवासी जयकरन गुप्ता के 20 वर्षीय बेटे नितिन गुप्ता का जीवन इस समय जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। 4 जुलाई 2025 की दोपहर करीब 3 बजे वह मोटरसाइकिल से अश्वत्थामा मंदिर से लौट रहा था, तभी सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास सड़क किनारे खड़ी एक जेसीबी मशीन के ड्राइवर ने अचानक अपना चोंगा घुमा दिया। इससे नितिन जेसीबी की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया।
मौके पर मौजूद भूपेंद्र कुमार व राहुल गुप्ता ने तुरंत घायल नितिन को उठाकर उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असोथर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक पाते हुए फतेहपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां से भी हालात में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने कानपुर मेडिकल कॉलेज हैलट के लिए रिफर कर दिया। वहीं परिजन उसे कानपुर के पनेसिया हॉस्पिटल, काकादेव में भर्ती कराए हैं।
बताया जा रहा है कि भर्ती के लगभग दस दिन बाद अचानक नितिन की तबीयत और बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। वह फिलहाल जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है।
पीड़ित पिता जयकरन गुप्ता ने असोथर थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि जेसीबी चालक सोमदत्त उर्फ पददी पुत्र ओमप्रकाश, निवासी नगर पंचायत असोथर, की लापरवाही के चलते उनके बेटे की यह हालत हुई है। उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जेसीबी चालक की भूमिका और घटना के कारणों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।