उत्तर प्रदेश के देवरिया के पड़ियापार गांव में एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ नें कहा आपने देखा होगा 22अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था सपा के नेताओं का बयान किस किस प्रकार के आते है यह पता लगाने में ही कठिनाई होती है कि समाजवादी पार्टी के नेता बयान दे रहे है या पाकिस्तान का कोई प्रवक्ता बयान दे रहा है यह पता लगाने में ही कठिनाई होती है।कानपुर का एक परिवार गया था पहलगाम जिसमें स्वर्गीय शुभम द्विवेदी की निर्मम हत्या हो गयी थी है इस पर पत्रकार ने सपा अध्यक्ष से पूछा आप वहां नही गए तो उनका बयान था वह उनकी पार्टी का नही था, कितना दुर्भाग्यपूर्ण व शर्मनाक बयान है सी. एम. ने कहा देश की संवेदना होनी चाहिए नागरिकों पर पूरा देश पार्टी लाइन से उठकर इस घटना की निंदा कर रहा है और सपा के लोग इस तरह का बयान देते है।
सपा का राष्ट्रीय महासचिव कहता है पहलगाम में हिन्दू ने ही हिन्दू को मारा है यानी पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कुचेष्टा उनका एक सांसद उससे भी घटिया स्तर का बयान देता जब भी जातीवादी की राजनीति होगी विभाजन की राजनीति होगी तो तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पारकर आपके सुरक्षा के साथ ऐसे ही खिलवाड़ करते रहेंगे जैसे कुछ सपा व कांग्रेस के नेता कर रहे है। आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 144 करोड़ भारतीयों को एक साथ में लड़ना चाहिए एक स्वर में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद को निस्तो नाबूत करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए जैसे 10 वर्ष में देश में आतंकवाद को नक्सलवाद को उग्रवाद को समाप्त करते देखा होगा ऐसे ही जो थोड़े तत्व सर उठाने का प्रयास कर रहे हैं इनके भी जहन्नुम मेंजाने का दिन बहुत ही शीघ्र दिखाई पड़ेंगे।
Trending Now
देवरिया:योगी बोले सपाइयों के बयान से पता ही चलता कि यह पाकिस्तानी प्रवक्ता है या सपा के नेता

3.9K views