फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार की देर रात घर में घुसे बदमाशों ने बंधक बनाकर लाखों के जेवरात के साथ हजारों की नगदी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर पीड़ित की नाक भी काट ली। मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरू की है। वहीं तीन अज्ञात लोगों पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की सुराग में जुट गई है।
छत के रास्ते घुसे बदमाश
जानकारी के अनुसार, धाता थाना क्षेत्र के सिहारी पट्टी गांव निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह गांव में ही रहकर खेती किसानी करते हैं। मंगलवार की रात को परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए थे। बताया जा रहा है कि देर रात करीब डेढ़ से ढाई बजे के बीच छत के रास्ते 5 से 6 बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए और परिवार के लोगों को बंधक बना लिया। इस दौरान बादमाशों ने अलमारी और बक्से की चाबी मांगी। विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हादसे में वीरेंद्र की नाक कट गई।
एक बदमाश को पुलिस के हवाले किया
इसपर दहशत में आकर वीरेंद्र ने बदमाशों को चाबी दे दी। इसके बाद अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर भैंस को बेच कर रखे 32 हज़ार रुपये कैश के अलावा सोने की चैन, मंगलसूत्र और चांदी के लाखों रुपए के जेवरात लूटकर भाग गए। हालांकि इस दौरान साहस दिखाते हुए वीरेंद्र ने एक बदमाश को पकड़ लिया। शोर-शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। देर रात ही ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस पकड़े गए युवक को साथ लेकर थाने चली गई। वहीं 5 बदमाश मौके से भाग निकले।
बादमाशों की सुराग में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष अंकुर कैथवास ने बताया कि वारदात में शामिल बदमाश रमेश कुमार सरोज निवासी गोविंदपुर थाना धाता को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पीड़ित की तहरीर पर 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले बादमाशों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

