फतेहपुर। खखरेरू क्षेत्र के पचमई से ड़डियापुर तक सड़क को बनाने में पीडब्ल्यूडी की बड़े पैमाने पर मनमानी सामने आई है। इस मामले को लेकर इलाके के तमाम लोग को जब आज इस बात की जानकारी मिलेगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य फतेहपुर आ रहे हैं तो उन्होंने बाकायदा इस मामले की शिकायत दर्ज करने का मन बना लिया लेकिन जब सुबह डिप्टी सीएम का काम कैंसिल हो गया तो अब ग्रामीणों ने इस पूरे मामले को लखनऊ जाकर शिकायत किए जाने का मन बनाया है दरअसल में क्या है पूरा मामला यह भी समझ लीजिए। मार्ग के बीच में पेड़ होने के बाद भी सड़क का निर्माण कर दिया गया। इतना ही नही एक कुआं और कई पेड़ों से सटाकर सड़क मानक के वि
परीत बना दी गई। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि JE की बड़ी लापरवाही से सब हुआ है।
