फतेहपुर जिले में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक ( जीजीएल ) अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में महिलाओं नें जिले के ब्लाक बहुआ अन्तर्गत सुजानपुर में भारत रत्न “लौह पुरुष ” सरदार वल्लभ भाई पटेल ” जी की 150वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया और केक काटकर सरदार पटेल का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया | इस दौरान महिलाओं नें सरदार पटेल के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत चर्चा की | सुजानपुर की ग्राम प्रधान व बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष तथा महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की ” राष्ट्रीय एकता और अखंडता की प्रतिमूर्ति,आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न “लौह पुरुष” सरदार वल्लभ भाई पटेल जी द्वारा भारतीय रियासतों का एकीकरण करके देश को एकता के सूत्र में पिरोने का असंभव कार्य सदैव स्मरणीय रहेगा। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पटेल जी के अथक प्रयासों के फलस्वरूप ही अखंड भारत के निर्माण का सपना साकार हुआ | आज प्रत्येक देशवासी के लिए गौरवान्वित होने का अविस्मरणीय पल भी है | सरदार पटेल जी की जयंती पर हम उन्हें श्रद्धापूर्वक शत शत नमन करते हैं |” इस अवसर पर सुमन, राजरानी, मधू वर्मा, संयोगिता, काजल, रानी, सतून ,विजमा, अर्चना, पायल, रंजना, गुड्डी, वीरमती,आदि महिलाएं मौजूद रहीं |
Trending Now
फतेहपुर : केक काटकर धूमधाम से मनाई गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने सरदार पटेल की जयंती अध्यक्ष हेमलता पटेल ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके किया नमन







