फतेहपुरः मामूली विवाद में दबंगों ने घर चढ़कर किया जानलेवा हमला
मामूली विवाद में दबंगों ने घर चढ़कर किया जानलेवा हमला धारदार हथियारों से कुल्हाड़ी लाठी डंडों से प्रहार कर किया लहूलुहान पीडित किसान की बहन बेटियों पर किया जानलेवा हमला बचाव में आये परिजनों पर किया जानलेवा हमला घटना के वीडियो वायरल पीड़ितों का पुलिस पर आरोप साठगांठ कर उल्टा गंभीर धाराओं में किया केस चार दिन से दर-दर भटक रहे पीड़ित परिजन नहीं दर्ज हो सकी प्राथमिकी जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के रामपुर अफोई गांव का मामला।
Trending Now
फतेहपुरः मामूली विवाद में दबंगों ने घर चढ़कर किया जानलेवा हमलामामूली विवाद में दबंगों ने घर चढ़कर किया जानलेवा हमला

36.7K views