यूपी के बुलंदशहर में दो अलग-अलग धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। पहले मामले में गुलावठी के खुशहालपुर निवासी उस्मान खां के साथ पांच लोगों ने मिलकर 61 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने 45 दिनों में पैसे दोगुना करने का लालच दिया। पीड़ित ने जब पैसे मांगे तो आरोपियों ने 57 लाख रुपये के दो चेक दिए। एक चेक 50 लाख का और दूसरा 7 लाख का था। बाकी रकम बाद में देने की बात कही। जब पीड़ित चेक लेकर बैंक पहुंचा तो पता चला कि खाताधारक ने भुगतान रोक दिया है। पीड़ित जब आरोपियों से पूछताछ करने पहुंचा तो उन्होंने गोली मारने की धमकी दे दी। आरोपियों में एक निजी बैंक का कर्मचारी भी शामिल है। पुलिस ने जहांगीराबाद के मंडावली गांव के लोकेंद्र चौधरी, लकी, वहीरपुर दोराहा के अर्पित, प्रिया और एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी नितिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जमीन देने का वादा किया
दूसरे मामले में भटौना गांव में भतीजे ने अपने चाचा से 3.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। धर्मवीर सिंह ने बताया कि उनके भतीजे गौरव ने उधार के पैसे नहीं लौटाए। गौरव ने वादा किया था कि पैसे न देने पर 6 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से अपनी जमीन चाचा के नाम कर देगा। पुत्रवधू से बदसुलूकी
जब धर्मवीर ने पैसों की मांग की तो गौरव ने उनके घर में घुसकर पुत्रवधू से बदसलूकी की। पत्नी और अन्य परिजनों से भी गाली-गलौच की। पुलिस ने इस मामले में भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Trending Now
बुलन्दशहर- धोखाधड़ी:चेक लगाई तो मार दूँगा गोली

1.8K views