फतेहपुर जिले में नवाब अब्दुल समद की मकबरे में हिंदू संगठनों द्वारा पूजा अर्चना किये जाने के मामले को लेकर सोमवार की शाम पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ नाम मुकदमा दर्ज करते हुए 150 लोगों को अज्ञात किया है जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए गए हैं उनमें भाजपा के दो सभासद एक जिला पंचायत सदस्य व अन्य लोग शामिल है जबकि इस पूरे मामले में बीजेपी के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल समेत अन्य जो भी अगुवा कर थे उनके खिलाफ कोई भी मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है जिससे वर्ग विशेष के लोगों में नाराजगी है। आज भी मौके पर भारी पुलिस पर तैनात किया गया है मकबरे को चारों तरफ पुलिस पीएसी ने कैंप लगा रखे हैं इसके साथ ही बैर कटिंग कर रखी गई है उधर मकबरे के नजदीकी वर्ग विशेष के लोगों के मकान होने की वजह से कुछ तमाशबीनो की भीड़ लगातार वहां बनी हुई है इस मामले को लेकर के प्रयागराज जॉन के IGअजय कुमार मिश्रा भी पिछले 24 घंटे से फतेहपुर में ही डेरा जमाए हुए हैं जिलाधिकारी रविंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर लगातार निगरानी की जा रही है मौके पर कई थानों का अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है उधर इस मामले को लेकर वर्ग विशेष के लोगों के बीच में आक्रोश है उनका कहना है कि मुकदमा तो पंजीकृत किया गया है लेकिन उन प्रभावशाली लोगों को मुकदमे में नाम जद नहीं किया गया जिन्होंने इस पूरे मामले में नेतृत्व किया है और हिंदू समाज को एकत्र किए जाने की अपील की थी। इस मामले को लेकर आगे की रणनीति को बताने के लिए हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों के लोगों ने आज कोई भी टीका टिप्पणी नहीं की चाहे आम हो या खास प्रभावशाली लोगों ने अपने फोन बंद कर लिए तो अन्य लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शहर में शांति बनाने की अपील की।
Trending Now
मकबरे में भारी पुलिस बल तैनात IG खुद निगरानी में जुटे DM – SP की पैनी नजर-नामित आरोपी फरार पुलिस दविश देने में जुटी वीडियो फुटेज के आधार में आएंगे दिग्गजो के नाम,DM -SP ने शांति बनाए जाने की अपील की
