Fatehpur महिला हत्याकांड में पकड़ा गया दरिंदा भागने के चक्कर में मुठभेड़ में घायल, पुलिस से छीनी थी पिस्टल महिला हत्या के आरोपी सर्वेश निषाद ने पूछताछ में किया था गुनाह कबूल एसओजी और किशनपुर पुलिस की टीम लेकर गई थी घटनास्थल पर साक्ष्य बरामदगी के लिए घटनास्थल पर चप्पल और मोबाइल की तलाश के दौरान आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीन ली
पिस्टल छीनकर भागने लगा आरोपी, पुलिस पर फायरिंग की मंशा से दौड़ा
पुलिस ने आत्मरक्षा में की जवाबी कार्रवाई, दाहिने पैर में लगी गोली
घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, सख्ती से की जा रही पूछताछ आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से मोबाइल फोन और एक जोड़ी चप्पल बरामद थाना किशनपुर और एसओजी की कार्यवाही
Trending Now
महिला हत्याकांड में पकड़ा गया दरिंदा भागने के चक्कर में मुठभेड़ में घायल, पुलिस से छीनी थी पिस्टल

9.3K views