नरसिंह मौर्य असोथर फतेहपुर
नगर पंचायत असोथर में मंगलवार को “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत देशभक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ प्रताप नगर झाल से बाजे-गाजे के साथ हुआ, जो गल्ला मंडी, असोथर ब्लॉक, बस स्टॉप होते हुए नगर पंचायत कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
इस दौरान महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग हाथों में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के गीत गा रहे थे। “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा” और “भारत माता की जय” जैसे गगनभेदी नारों से पूरा नगर गूंज उठा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर ने की। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी हरिगेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राममहेश निषाद, मंडल महामंत्री रज्जन शुक्ला, निर्मल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, बबलू पासवान, सभी वार्डों के सभासद एवं नगर के सैकड़ों नागरिक मौजूद रहे।
चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा, “तिरंगा हमारी एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह सम्मानपूर्वक अपने घर पर तिरंगा फहराए।”