More
    Homeउत्तर प्रदेशफतेहपुरकरंट की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत, परिजनों ने...

    करंट की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत, परिजनों ने विद्युत विभाग व ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप

    Published on

    नरसिंह मौर्य फतेहपुर

    असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव में गुरुवार को करीब 4 बजे करंट की चपेट में आकर एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 16 वर्षीय होरीलाल पुत्र रामशंकर निषाद निवासी सरकंडी खास के रूप में हुई है। वह लोकभारती इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों ने विद्युत विभाग व कार्यदायी संस्था के ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

    जानकारी के अनुसार होरीलाल गांव के पास पश्चिमी क्षेत्र स्थित दंगल मैदान के किनारे नाले में नहा रहा था। इसी दौरान बदलेवा की तरफ से आ रहे रास्ते के पुल के पास नवनिर्मित विद्युत पोल से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से करंट प्रवाहित हो गया। ग्रामीणों के अनुसार पोल पर पहले से बिजली सप्लाई नहीं चालू थी, लेकिन ठेकेदार द्वारा बिना सुरक्षा उपाय अपनाए व बिना लाइन जांचे विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई थी। जैसे ही होरीलाल पोल के निकट पहुंचा, वह करंट की चपेट में आ गया।

    घटना के बाद ग्रामीणों/चरवाहों ने आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी। गंभीर हालत में छात्र को जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव घर लाने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    मृतक के पिता रामशंकर निषाद ने विद्युत विभाग और ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के नई लाइन को चालू किया गया, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि यह पावर हाउस के अधिकारियों और बिजली विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है, जिसने उनके बेटे की जान ले ली। उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है।

    रामशंकर ने बताया कि उनके कुल पांच बेटे थे, जिनमें से एक की पहले ही दी वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो चुकी थी। अब चार बेटे बचे हैं, जिनमें से होरीलाल सबसे छोटा था। वह पढ़ाई के साथ-साथ खेती में भी हाथ बंटाता था। परिवार के पास 10 बिस्वा जमीन है और वह मजदूरी कर परिवार का जीवनयापन करता है।

    थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला करंट लगने से मौत का है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

    21K views
    spot_img
    spot_img
    spot_img
    spot_img
    spot_img
    spot_img

    Latest articles

    खबर का असर: भाजपा मंडल महामंत्री की तत्परता से प्रशासन हरकत में आया, बेरूई गांव को जलभराव से मिली राहत

    जलजमाव से त्रस्त ग्रामीणों की समस्या का हुआ समाधान, नाला/नालियों की सफाई शुरू नरसिंह मौर्य...

    More like this

    खबर का असर: भाजपा मंडल महामंत्री की तत्परता से प्रशासन हरकत में आया, बेरूई गांव को जलभराव से मिली राहत

    जलजमाव से त्रस्त ग्रामीणों की समस्या का हुआ समाधान, नाला/नालियों की सफाई शुरू नरसिंह मौर्य...