नरसिंह मौर्य
फतेहपुर ।थाना असोथर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो लोगों के पास से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की है। दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई और पूछताछ के बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को टीकर गांव के पास पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उपनिरीक्षक अविनाश यादव, रमेश चंद्र, अवधेश प्रताप सिंह व कांस्टेबल राजकुमार चेकिंग में जुटे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली।
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम धीरेन्द्र सिंह (33) पुत्र महीपत सिंह निवासी मेड़ी का पुरवा मजरे टीकर व राजन (23) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी बौडर थाना असोथर बताया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से तीन सफेद बोरियों में कुल 135 पाउच देशी शराब बरामद हुई। इनमें 104 पाउच ठेका देशी शराब पावर हाउस ब्रांड तथा 31 पाउच विंडीज़ ब्रांड की शराब थी, जिनकी मात्रा प्रत्येक पाउच में 200 मिली थी।
पुलिस ने बरामद शराब से दोनों ब्रांड के दो-दो पाउच सैंपल के तौर पर निकालकर सील कर दिया। शेष शराब को सीज करते हुए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने बताया कि, “मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। बरामद शराब का सैंपल लेकर विधिक कार्रवाई की गई है। दोनों अभियुक्तों को निजी मुचलके पर छोड़ा गया है, आगे की जांच जारी है।”