प्रधानमंत्री मोदी जी ने वाराणसी में गंगा बाढ़ का जायजा लिया; प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
– अनिल अंबानी लोन घोटाले में ED ने पार्थ सरथी बिस्वाल को गिरफ्तार किया
अर्थव्यवस्था और उद्योग
इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत ₹76,000 करोड़ की परियोजनाओं के साथ टाटा, माइक्रॉन जैसी बड़ी कंपनियों का निवेश; भारत का चिप बाजार 2030 तक $110 अरब तक पहुंचने की योजना
इस क्षेत्र में सफाई प्रौद्योगिकी (क्लाइमेट टेक) में $2 अरब से अधिक का निवेश; भारत क्लाइमेट कैपिटल हब के रूप में उभर रहा है।
विदेश नीति
ट्रम्प के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन मिलर ने आरोप लगाया कि भारत रूसी तेल खरीद रही है जिससे वह अप्रत्यक्ष रूप से युद्ध को वित्तपोषित कर रही है; भारत ने अपनी ऊर्जा सुरक्षा के मद्देनजर आगे भी रूस से व्यापार जारी रखने की घोषणा की
रक्षा व ‘आत्मनिर्भर भारत’
एैक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज को भारतीय सेना के लिए Rs 223.95 करोड़ का ट्रेलर सौदा मिला; यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत विकास की बड़ी पहल है।
खेल समाचार
इंग्लैंड विरुद्ध भारत के पांचवे टेस्ट मैच के नाटकीय अंत के लिए ओवल टेस्ट मैदान तैयार; इंग्लैंड को 35 रन और भारत को 4 विकेट की जरूरत; मौसम में बादल और बारिश की संभावना बनी हुई है।
जो रूट ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6000 रन पूरे कर नए रिकॉर्ड बनाए; वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
विदेश शिक्षा
अमेरिका ने 2025 के छात्र वीज़ा नियमों में बदलाव किए: फीस वृद्धि, सोशल मीडिया चेकिंग अनिवार्य, और अध्ययन अवधि पर समयसीमा जैसे नए आदेश लागू किए गए हैं; इससे भारतीय छात्रों को सीधा प्रभाव होगा