नालियों के चोक होने से सड़कें बनी तालाब, बढ़ा बीमारियों का खतरा
नरसिंह मौर्य असोथर फतेहपुर
असोथर विकासखंड के अंतर्गत बेरूई गांव में बरसात के चलते नालियों के चोक हो जाने से खड़ंजा और मुख्य मार्ग पर पानी भर गया है। लगातार जलभराव के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है, जिससे पैरों में छाले तक पड़ने लगे हैं। वहीं जलभराव से उठ रही बदबू से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है।
स्थानीय निवासी बृजलाल, उमेश और रमेश ने बताया कि खड़ंजे और रोड पर पानी भरने से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। “पानी में घुसकर निकलने से पैरों में छाले पड़ गए हैं। बदबू इतनी आती है कि खाना भी ठीक से नहीं खा पाते,” ग्रामीणों ने बताया कि साथ ही गांव में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सफाई व नालियों की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि संक्रमण और बीमारी फैलने से रोका जा सके।
ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष साहिल आर्य ने विकासखंड अधिकारी राहुल मिश्रा को फोन पर इस बारे में अवगत कराया। खंड विकास अधिकारी ने शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया।
गांव में अधिकारी की अनुपस्थिति में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने विकासखंड कार्यालय जाकर के ग्राम पंचायत सचिव को ज्ञापन सौंपा और समस्या के त्वरित समाधान की मांग की।
एडीओ पंचायत अशोक कुमार ने बताया कि बेरूई गांव की समस्या अभी तक जानकारी में नहीं थी। अब ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए जाएंगे कि मौके पर जाकर समस्या का शीघ्र समाधान कराएं।