प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसके गुर्गों का आतंक जारी,माफिया अतीक के रिश्तेदारों और करीबियों पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा, अतीक के साढ़ू इमरान,उसके भाई जीशान उर्फ जानू समेत 6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,जमीन कब्जाने के मामले में करेली थाने में दर्ज हुआ मुकदमा,
भारतीय दंड संहिता यानि आईपीसी 1860 की धारा 120बी, 419, 420,467, 468 और 471 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा,करेली की रहने वाली श्रीमती अंजुम आरा ने दर्ज कराई है एफआईआर,एफआईआर में इमरान,जीशान उर्फ जानू के साथ ही जसीम,मोहम्मद फहीम कामरान और जाहिदा को नामजद किया गया है,
पीड़िता अंजुम आरा के मुताबिक उसने एक जमीन मोहम्मद फहीम से 7 जुलाई 2020 को खरीदा था,इसी जमीन पर वह मकान बनवाकर रह रही है, लेकिन उसे बाद में पता लगा कि उसकी आराजी संख्या 21/1 ऐनुद्दीनपुर न होकर आराजी संख्या 123/124 ऐनुद्दीनपुर है,आरोप है कि इमरान, कामरान, जीशान उर्फ जानू व उसकी मां जाहिदा ने कूट रचित दस्तावेज तैयार करा कर षड्यंत्र के जरिए जसीम और मोहम्मद फहीम के साथ मिलकर धोखा देते हुए गलत बैनामा करवा दिया,इस मामले में पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है,हालांकि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद उसके गुर्गों और करीबियों पर जमीन कब्जाने के अब तक दर्जनों मामले दर्ज हो चुके हैं,लेकिन इसके बावजूद अतीक अहमद गैंग आईएस 227 से जुड़े गुर्गे बेखौफ होकर जमीनों पर कब्जे कर रहे हैं,हर मामले में पुलिस कार्रवाई की बात कहती है,
लेकिन उसके बाद एक नया मामला फिर सामने आ जाता है, हालांकि यह प्रकरण अतीक की मौत के पहले 2020 का है।अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
Trending Now
माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसके गुर्गों का आतंक जारी,

7.2K views