यूपी के औरैया में बिग बॉस फेम शिवानी कुमारी के गांव अमेरिका से आये मेहमानों का एक दल पहुँचा जिसे देखकर ग्रामीणों के बीच कोतुहल का विषय बन गया।
अमेरिका से आए फिटनेस कोच और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मारविन एच्ची अपने दोस्तों संग शिवानी कुमारी के गांव अरियारी पहुँचे।
शिवानी कुमारी के बुलावे पर गांव आये अमेरिकी दल ने गांव की मिट्टी से जुड़े, बैलगाड़ी की सवारी की साथ ही घूम कर खेत-खलिहान देखा। इस दौरान उनका गांव में ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से विदेशी मेहमानों का पारंपरिक स्वागत किया गया। बैलगाड़ी पर घूमते हुए गाया – “हल्की हो या भारी 10 रुपये सवारी…जैसा गीत साथ ही विदेशी
मेहमानों ने चखे मक्के की रोटी, मट्ठे के आलू जैसे देसी पकवान इस दौरान
शिवानी ने मारविन को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोवर होने के बाद लिया था भारत भ्रमण का संकल्प।
Trending Now
हैलो फ्रेंडॉ के घर पहुँचे विदेशी मेहमान,खाई मक्के की रोटी,मठ्ठे की आलू बैलगाड़ी से घूमे खेत खलिहान

15.1K views