गोरखपुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कहा ,गोरखपुर बनेगा मॉडल मेडिकल जिला गोरखपुर,स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ा ऐलान, प्राथमिक से क्रिटिकल केयर तक हर सुविधा होगी उच्च कोटि की गोरखपुर स्थित सर्किट हाउस में आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.
यूपी के गोरखपुर पहुँचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि गोरखपुर को मॉडल मेडिकल डिस्ट्रिक्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां प्राथमिक चिकित्सा से लेकर क्रिटिकल केयर सेवाएं तक सभी सुविधाएं उच्च गुणवत्ता की होंगी.उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि
जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधाओं की विस्तृत सूची तैयार कर प्रस्तुत करें इस दौरान डिप्टी सीएम ने स्पष्ट कहा कि जरूरत पड़ी तो सरकार हर प्रकार का सहयोग देने को तैयार है। उहोंने ने
संसद के बाहर मस्जिद में बैठकर मीटिंग करने के मामले पर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि
अखिलेश यादव संविधान की दुहाई देते हैं, लेकिन उन्हें ये भी जानना चाहिए कि संविधान में राजनीति और धर्म को अलग रखने की बात कही गई है.वो हमेशा ‘नमाजवादी’ बनकर प्रदेश की जनता को गुमराह करते हैं, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है.यही वो लोग हैं जिन्होंने राम भक्तों और कार्य सेवकों पर गोलियां चलवाने का कृत्य किया था.आज धर्मनिरपेक्षता की आड़ में धर्म की राजनीति कर रहे हैं।