नरसिंह मौर्य

फतेहपुर/असोथर थाना परिसर से एक तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वायरल तस्वीर में एक महिला घायल अवस्था में थाना परिसर के चबूतरे पर लेटी हुई नजर आ रही है, जबकि कुछ अन्य लोग वहीं बैठकर कुछ इंतजार करते दिख रहे हैं। मामला सामने आने के बाद न सिर्फ पुलिस की संवेदनहीनता पर सवाल उठने लगे हैं, बल्कि थाने की व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार, यह महिला असोथर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव की रहने वाली है। 18 जुलाई की शाम को महिला का पति चेतपाल पासवान शराब के लिए पैसे मांग रहा था। जब पत्नी ने पैसे देने से इनकार किया तो उसने आपा खो दिया और घर में रखे लोहे की सब्बल से महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। सर पर गंभीर वार लगने से महिला लहूलुहान होकर बेहोश हो गई।
घटना के बाद महिला के बेटे राहुल ने तत्काल अपनी मां को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत थोड़ी सुधरी। अगले दिन 19 जुलाई को राहुल अपनी मां को लेकर असोथर थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी देते हुए पिता के खिलाफ तहरीर दी।
हालांकि, आरोप है कि थाने में घंटों इंतजार के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे थक-हारकर चक्कर आने पर महिला वहीं चबूतरे पर लेट गई। इस दौरान किसी ने इस दृश्य की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिससे थाने की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि थाने का परिसर गंदगी से भरा पड़ा है, चारों ओर कूड़ा बिखरा है और पानी का रिसाव भी हो रहा है। ऐसे में फरियादियों की सुविधा और स्वास्थ्य को लेकर पुलिस की उदासीनता भी उजागर हो रही है।
इस मामले में जब थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, “बेटे राहुल की तहरीर पर आरोपी चेतपाल पासवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय भेजा गया है। महिला चक्कर आने की वजह से लेटी हुई थी, किसी ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से वायरल कर दी है। आरोप बेबुनियाद हैं।”