More
    Homeलाइफस्टाइलआज क्या बोलते आपके सितारे-राजेन्द्र गुप्ता,ज्योतिषी और हस्तरेखाविद

    आज क्या बोलते आपके सितारे-राजेन्द्र गुप्ता,ज्योतिषी और हस्तरेखाविद

    Published on

    मेष राशि : आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं।

    वृष राशि : आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें।

    मिथुन राशि : मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे। नौकरी में बदलाव मानसिक संतोष देगा। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है।

    कर्क राशि : धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे।

    सिंह राशि : दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ।  आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे।

    कन्या राशि : किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है।

    तुला राशि : आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। महिला सहकर्मी बहुत मददगार रहेंगी और अटके कामों को भली-भांति पूरा करने में सहयोग देंगी। आज आप कोई नई पुस्तक किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं।

    वृश्चिक राशि : अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी।

    धनु राशि : आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। वक़्त पर आपकी मदद किसी की ज़िंदगी बचा सकती है। यह बात आपके परिवार वालों को आपके ऊपर गर्व करने की वजह देगी और उन्हें प्रेरित करेगी।  सहकर्मी आपको काफ़ी सहयोग देंगे और कार्यक्षेत्र में विश्वास की नींव पर नए रिश्तों की शुरुआत होगी।

    मकर राशि : जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा।

    कुम्भ राशि : कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी।

    मीन राशि : पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा।

    आज का पंचांग
    ==========
    31 मई 2025,  शनिवार 
    *******************
    तिथि    पंचमी      08:18 PM
    नक्षत्र      पुष्य      09:08 PM
    करण      बव,      08:45 AM, 
               बालव      08:18 PM
    पक्ष      शुक्ल
    योग       वृद्धि      10:43 AM
    वार      शनिवार  
    सूर्योदय          05:23 AM
    सूर्यास्त           07:13 PM
    चन्द्रमा  कर्क
    राहुकाल  08:51 – 10:35 AM
    विक्रमी संवत्  2082
    शक सम्वत  1947 ( विश्वावसु )
    मास अमांत      ज्येष्ठ
    मास पूर्णिमांत   ज्येष्ठ
    शुभ मुहूर्त
    अभीजित 11:51 – 12:46 PM

    4.2K views
    spot_img
    spot_img
    spot_img
    spot_img
    spot_img
    spot_img

    Latest articles

    गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंची अखिल भारतीय मौर्य महासभा की टीम, दोषियों को फास्टट्रैक कोर्ट से सजा दिलाने की मांग

    फतेहपुर अखिल भारतीय मौर्य महासभा फतेहपुर इकाई की टीम ने बिन्दकी तहसील के जाफराबाद...

    भाजपाइयों द्वारा मनाया गया कारगिल विजय दिवस

    फतेहपुर- जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पार्टी के दिशा-निर्देश पर आज...

    वीरेंद्र सिंह पटेल बने आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष

    फतेहपुर जिले ने आम आदमी पार्टी की जिला काउंसिल की बैठक में संगठन विस्तार...

    योगी सरकार दुनियाभर के बड़े शिक्षण संस्थान को यूपी में निवेश करने के लिए तैयार कर रही है

    यूपी के उन्नाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की पहली कही जाने वाली...

    More like this

    गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंची अखिल भारतीय मौर्य महासभा की टीम, दोषियों को फास्टट्रैक कोर्ट से सजा दिलाने की मांग

    फतेहपुर अखिल भारतीय मौर्य महासभा फतेहपुर इकाई की टीम ने बिन्दकी तहसील के जाफराबाद...

    भाजपाइयों द्वारा मनाया गया कारगिल विजय दिवस

    फतेहपुर- जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पार्टी के दिशा-निर्देश पर आज...

    वीरेंद्र सिंह पटेल बने आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष

    फतेहपुर जिले ने आम आदमी पार्टी की जिला काउंसिल की बैठक में संगठन विस्तार...