UP News- उन्नाव जिले में गजेन्द्र सिंह थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव द्वारा थाना गंगाघाट पर सूचना दी गई कि गंगा किनारे स्थित झोपड़ पट्टी में कुछ लोग रहते है जो स्थानीय भाषा नहीं बोल रहे है । जब झोपड पट्टी मे रहने वाले लोगो को बुलाया गया तो झोपड पट्टी से 2-3 महिलाये निकल कर आई। महिलाओ से उनके बारे में जानकारी की गई तथा आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मांगे गये तो नहीं दिखा सकी। पूछताछ में महिलाओं द्वारा बताया गया कि हम लोग म्यामांर के रहने वाले है । वहां से हम लोग असम के रास्ते कानपुर आये और यहां पर शुक्लागंज में गंगा नदी के किनारे झोपड पट्टी बनाकर अपने परिवार के साथ रहने लगे । इन लोगो के पास भारत में आने व यहां रहने का कोई प्रपत्र नहीं मिला है। महिलाओ से उनके व परिवार के सदस्यो के बारे में जानकारी की गई तो बताया कि हमारे परिवार में कुल 10 लोग रहते है जिनके नाम 1. मो0 साहिल 2. अनवर 3. हवीबुल्ला 4. असमत पुत्रगण याहियां 5. रोहिमा बेगम पत्नी याहियां 6. याहियां पुत्र अब्दुल मुनाव 7. सिनवारा बेगम पत्नी जुनैद 8. जुनैद पुत्र अहमद 9. अजीदा पत्नी मो0 साहिल 10. नूरकायदा पत्नी अनवर निवासीगण मो0 सिद्दरफारा मोगंडो सिटी जिला बुसीडोंग म्यामांर के रहने वाले है तथा हमारे साथ हमारे बच्चे भी है । उक्त सूचना के आधार पर थाना गंगागाट पर मु0अ0सं0 295/2025 धारा 14/14क(ख) विदेश अधिनियम 1946 बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा 338, 336(3), 318(4) BNS तथा 14क(ख), 14(ग) विदेशी अधिनियम 1946 की बढोत्तरी की गई।
Trending Now
उन्नाव : तीन विदेशी महिला नागरिक गिरफ्तार, यह लोग असम के जरिए भारत में किया था प्रवेश। इनके परिवार में है कुल दस सदस्य। पुलिस कर रही है मामले की जांच







