More
    Homeलाइफस्टाइलउमा चतुर्थी व्रत आज

    उमा चतुर्थी व्रत आज

    Published on

    भारत के पूर्वी भाग पश्चिम बंगाल, झारखण्ड़, उडीसा में ज्येष्ठ मास की शुक्लपक्ष की चतुर्थी को उमा चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस दिन देवी पार्वती की पूजा किये जाने का विधान है। यह माँ पार्वती को समर्पित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार माता सती की मृत्यु के पश्चात् उनके वियोग के कारण भगवान शिव में वैराग्य उत्पन्न हो गया था और उन्होने संसार को त्याग दिया था। संसार की भलाई के लिये देवी सती ने देवी पार्वती के रूप में पुन: जन्म लिया और भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। देवी पार्वती के द्वारा भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिये जो कठिन तप किया गया और जिसके फलस्वरूप देवी पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ यह व्रत उसी तप और देवी पार्वती के दृढ़ निश्चय को समर्पित है। यह व्रत विवाहित स्त्रियाँ अपने परिवार की सुख-शांति के लिये करती है।

    उमा चतुर्थी कब है?

    इस वर्ष उमा चतुर्थी  व्रत 30 मई 2025 शुक्रवार के दिन किया जायेगा।

    उमा चतुर्थी व्रत की विधि

    उमा चतुर्थी व्रत का अनुष्ठान उत्तर भारत में किये जाने वाले प्रसिद्ध हरतालिका व्रत के समान ही है। इस व्रत की विधि इस प्रकार है –

    प्रात:काल स्नानादि नित्य क्रिया से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
    पूजा स्थान पर पूर्व की ओर मुख करके देवी उमा (पार्वती) का ध्यान करें। उनकी प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। उसके आगे दीपक जलायें। एक जल का कलश रखें।
    माता पार्वती को रोली,चावल, हल्दी, मेहंदी इत्यादि श्रृंगार की सामगी चढ़ायें। देवी माँ को गुड़, लवण तथा जौ भी समर्पित करें।
    माता को सफेद पुष्प अधिक प्रिय है इसलिये सफेद रंग के फूल देवी उमा को अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि इससे देवी माँ शीघ्र प्रसन्न होती है और मनोवांछित फल प्रदान करती है।
    पूजन के बाद माता से अपनी त्रुटियों के लिये क्षमा माँगे। उसके बाद देवी माँ से अपना मनोरथ निवेदन करें।
    इस दिन व्रत रखें और एक ही समय भोजन करें। व्रत रखने वाली स्त्री को चाहियें की सुहागिन महिलाओं, ब्राह्मणों तथा गाय का सम्मान करें।

    उमा चतुर्थी व्रत के लाभ

    इस व्रत को कुंवारी लड़कियाँ और सुहागिन स्त्रियाँ करती है। मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को पूरी श्रद्धा-भक्ति के साथ विधि-विधान से करने से

    सुहागिनों का सुहाग अखण्ड़ रहता है।
    पारिवारिक जीवन सुखमय होता है।
    पति-पत्नी के संबन्ध मधुर होते है। रिश्तों में प्यार बढ़ता है।
    पति की आयु लम्बी होती है।
    कुंवारी कन्याओं को मनपसन्द जीवनसाथी मिलता है।
    धन – धान्य में वृद्धि होती है।
    माता उमा की कृपा प्राप्त होती है।
    साधक की मनोकामना पूर्ण होती है।
    सुख – समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है।

    4K views
    spot_img
    spot_img
    spot_img
    spot_img
    spot_img
    spot_img

    Latest articles

    गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंची अखिल भारतीय मौर्य महासभा की टीम, दोषियों को फास्टट्रैक कोर्ट से सजा दिलाने की मांग

    फतेहपुर अखिल भारतीय मौर्य महासभा फतेहपुर इकाई की टीम ने बिन्दकी तहसील के जाफराबाद...

    भाजपाइयों द्वारा मनाया गया कारगिल विजय दिवस

    फतेहपुर- जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पार्टी के दिशा-निर्देश पर आज...

    वीरेंद्र सिंह पटेल बने आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष

    फतेहपुर जिले ने आम आदमी पार्टी की जिला काउंसिल की बैठक में संगठन विस्तार...

    योगी सरकार दुनियाभर के बड़े शिक्षण संस्थान को यूपी में निवेश करने के लिए तैयार कर रही है

    यूपी के उन्नाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की पहली कही जाने वाली...

    More like this

    गैंगरेप पीड़िता के गांव पहुंची अखिल भारतीय मौर्य महासभा की टीम, दोषियों को फास्टट्रैक कोर्ट से सजा दिलाने की मांग

    फतेहपुर अखिल भारतीय मौर्य महासभा फतेहपुर इकाई की टीम ने बिन्दकी तहसील के जाफराबाद...

    भाजपाइयों द्वारा मनाया गया कारगिल विजय दिवस

    फतेहपुर- जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पार्टी के दिशा-निर्देश पर आज...

    वीरेंद्र सिंह पटेल बने आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष

    फतेहपुर जिले ने आम आदमी पार्टी की जिला काउंसिल की बैठक में संगठन विस्तार...