यूपी के कन्नौज जिले के
ठठिया थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। खानपुर गांव की एक युवती का शव पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटका मिला है। गुड्डी देवी की बेटी सोनम 18 अप्रैल की रात से लापता थी। परिजनों ने उसे काफी खोजा, लेकिन कहीं पता नहीं चला। मां ने गांव के एक युवक पर अपहरण की आशंका जताते हुए खानपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि चौकी के पास एक पेड़ पर युवती का शव लटक रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया। मृतका की पहचान लापता युवती सोनम के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की मां ने गांव के एक युवक और उसके 3 भाइयों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।