रिपोर्ट-पप्पू हाशमी

फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुरा मजरे खरगूपुर बरगला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है एक नाबालिक बालिका को दुष्कर्म के लिए खींचकर झाड़ी में ले जा रहा था
तभी उसने शोर मचा और गांव के लोगो ने दरिंदा के चंगुल से बालिका को छुड़ाकर कर उसकी जमकर पिटाई कर दी पीड़िता परिजन अशोक पासवान अल्लीपुर बाजार करने गए थे घर वापस लौटते समय रास्ते में गांव का आरोपी उनकी पुत्री को खींच रहा था किंतु उसने शोर मचाया तो गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उसकी पिटाई कर दी पीड़ित ने थाने में पुलिस को तहरीर दी किंतु पुलिस ने अनसुना कर दिया।