फतेहपुर जिले में बाढ़ पीड़ितों के देर रात क्या हालत है,, जिसमें फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के पाल्टू का पुरवा गांव में बाढ़ पीड़ितों के हालात ही कुछ और मुसीबत भरी जिंदगी को मजबूर बाढ़ तमाम समस्याओं से घिरे है। बाढ़ पीड़ित अपनी जान जोखिम में रखकर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे हैं, 10-10 फुट के तिरपाल में 8 से 10 लोगों के परिवार गुजर बसर करने को मजबूर है, साथ ही उनके मवेशी खुले में रह रहे हैं, पीड़ितों ने बताया कि देर रात जंगली जानवर जैसे सांप मगरमच्छ तमाम जानवरों का खतरा मंडराता रहता है , क्योंकि हर जगह पानी भरा होने की वजह से तमाम जानवर सूखी जमीन की तरफ भागते हैं वहीं जिला प्रशासन की अगर बात करें तो उन्होंने अपनी तरफ से तमाम व्यवस्थाएं की हैं रात के अंधेरे में लोगों को लाइट मुहैया कराई है जिससे वह बैठ सके ,वही 10 फीट के पानी के तिरपाल के नीचे पूरा परिवार गुर्जर बसर कर रहा है। इन इलाकों में लगातार प्रशासन की टीम राहत के कार्य मे जुटी है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि जिले में समाज सेवा का दावा करने वाले तमाम समाजसेवी संगठन अब बाढ़ पीड़ितों के लिए मददगार नहीं साबित हो रहे हैं बारिश के मौसम में घरों में बैठकर खाली तमाशा देखने में जुटे हुए हैं।
Trending Now
कैसी कट रही रात बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी,परेशानी मुसीबत भरी, जान जोखिम में,प्रशासन की टीमें कैम्प कर रही राहत दे रही लेकिन अब पता नही कहा चले गए समाज सेवी जो समाज सेवा का दावा करते है लेकिन अब दिख नही रहे।

10.3K views