जलजमाव से त्रस्त ग्रामीणों की समस्या का हुआ समाधान, नाला/नालियों की सफाई शुरू
नरसिंह मौर्य असोथर फतेहपुर
असोथर विकासखंड के अंतर्गत बेरूई गांव में कई दिनों से जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को आखिरकार राहत मिल गई है। लगातार हो रही बारिश और नालियों के चोक होने से गांव की खड़ंजा व मुख्य सड़कें जलमग्न हो गई थीं, जिससे ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा था। कई लोगों के पैरों में छाले तक पड़ गए थे, और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडराने लगा था।
ग्रामीणों की बढ़ती समस्या को देखते हुए भाजपा मंडल महामंत्री साहिल आर्य ने पहल की और तीन दिन पूर्व खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) राहुल मिश्रा से फोन पर संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने जल निकासी और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग करते हुए ग्राम पंचायत सचिव को ज्ञापन भी सौंपा था।
प्रशासन हुआ सक्रिय, साफ-सफाई शुरू
भाजपा मंडल महामंत्री की तत्परता और ग्रामीणों की आवाज का असर हुआ और शुक्रवार को प्रशासनिक टीम गांव पहुंची। खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर चोक नाला और नालियों की सफाई का कार्य तत्काल शुरू कराया गया। विशेष सफाई दलों को भेजकर चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों से गंदा पानी हटवाया गया।
साथ ही गांव की चोक सकरी नालियों को भी साफ किया गया ताकि आगे जलभराव की स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो। ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया है कि नियमित रूप से निगरानी रखें और ऐसी समस्याएं भविष्य में न हो, इसका पूरा ध्यान रखें।
मंडल महामंत्री ने जताया संतोष, सचिव और बीडीओ को दी बधाई
मंडल महामंत्री साहिल आर्य ने प्रशासन की त्वरित कार्रवाई पर संतोष जताते हुए खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा और ग्राम सचिव को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का ही प्रभाव है कि अब गांव-गांव की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी नागरिक मूलभूत समस्याओं से परेशान न हो और हर गांव में स्वच्छता, स्वास्थ्य और विकास की योजनाएं प्रभावी रूप से लागू हों।
ग्रामीणों ने भी ली राहत की सांस
बेरूई गांव के निवासी बृजलाल, उमेश और रमेश ने बताया कि जलभराव की समस्या से काफी राहत मिली है। अब गली-मोहल्लों से निकलना आसान हो गया है और बदबू में भी कमी आई है। ग्रामीणों ने भाजपा प्रतिनिधि और प्रशासन को धन्यवाद दिया।