गाजियाबाद में डॉग्स लगातार परेशानी का सबब बने हुए हैं। पूर्व में गुहमोहर एंक्ललेव व दूसरी सोसायटी में आवारा डॉग्स को लेकर विवाद भी हुआ। जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। अब गाजियाबाद प्रशासन ने AI वीडियो जारी करते हुए डॉग्स से बचाव की वीडियो जारी की है। हर महीने 1500 लोगों को काट रहे गाजियाबाद प्रशासन के अनुसार शहर व देहात में डॉग्स हर माह 1500 से 2500 लोगों को काट रहे हैं। इनमें बाहरी डाॅग्स के अलावा पालतु डॉग्स भी शामिल हैं। हर रोज 50 लोगों को डॉग्स निशाना बना रहे हैं। इसमें प्रशासन ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वीडियो को जारी करते हुए इनसे बचने की भी जानकारी जिला प्रशासन के ग्रुप में दी है। जिसमें कहा गया है अपने डॉग्स को समय समय पर ध्यान रखें। उन्हें बिना वजह छेड़ने का प्रयास न करें। साथ ही खाना खिलाते समय व दूध पिलाते समय भी सावधानी बरतें। यदि डॉग्स पीछा करते हुए भागता है तो खुद भागने का प्रयास न करें। वहीं पर खड़े हो जाएं। किसी व्यक्ति के भागने पर डॉग्स और भी तेजी से पीछा करते हुए निशाना बनाता है।
Trending Now
गाजियाबाद में हर राेज 50 लोगों को काट रहे डॉग्स:प्रशासन ने डॉग्स से बचने के लिए AI वीडियो जारी की
