फतेहपुर जिले में आगामी 24 जुलाई को 10:00 बजे दिन बृहस्पतिवार स्थान ओम महादेव गार्डन राधा नगर बहुआ रोड में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के दिशा निर्देश पर मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रयागराज प्रभारी जीसी खरवार जी पूर्व राज्यसभा सदस्य व मंडल प्रभारी प्रयागराज पंकज गौतम व आकाश राव जी सतीश जाटव व विधायक मुरलीधर गौतम मंडल प्रभारी प्रयागराज आ रहे हैं जिसमें जिले के प्रभारी व जिले के पदाधिकारी गण व जिला बामसेफ संयोजक व जिला वी बीएफ संयोजक व जिले के सभी विधानसभा प्रभारी व जिले के सभी विधानसभा अध्यक्ष व सेक्टर संगठन के पदाधिकारी वह नगर पालिका नगर पंचायत का चुनाव लड़ चुके व विधानसभा का चुनाव लड़ चुके व बहुजन समाज पार्टी के अपने पुराने कार्यकर्ता गन व बहुजन समाज पार्टी के विशिष्ट जन व बहुजन समाज पार्टी के समर्थित कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहेंगे यह जानकारी वीर प्रकाश लोधी एडवोकेट जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी में दी है।
Trending Now
चौबीस जुलाई को फतेहपुर में एकत्र होंगे दिग्गज BSP लीडर बनेगी संगठन की रणनीति,पार्टी का एजेंडा जारी
