दिल्ली- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है, जिसमें 28 पर्यटकों की जान चली गई। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली है । सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्ध आतंकियों—आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा—के स्केच जारी किए हैं।

इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब दौरा बीच में ही रद्द कर दिल्ली लौटने का फैसला किया । गृह मंत्री अमित शाह भी श्रीनगर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे हाल के वर्षों में नागरिकों पर हुआ सबसे बड़ा हमला बताया है।
इस हमले के विरोध में भारत के साथ कई देशों ने एकजुटता दिखाई है । सुरक्षा एजेंसियां हमले की जांच में जुटी हैं और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।