नरसिंह मौर्य
फतेहपुर राधानगर पारेषण से पोषित विद्युत उपकेंद्र चुरियानी व असोथर केन्द्र को संयुक्त 33हजार की आपूर्ति की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है, लेकिन असोथर जेई व कर्मचारियों का चुरियानी जेई व कर्मचारियों के मध्य जिम्मेदारियों को लेकर आये दिन पीछे हटने व मनमानी पूर्ण रवैए से असोथर के उपभोक्ताओं को उनके हक की बिजली नहीं मिल पा रही है, बीते शुक्रवार को शाम से ही राधानगर पारेषण से 33हजार की लाईन बाधित हो गई,जिसे चुरियानी जेई सोनू द्वारा देर रात 11बजे तक चुरियानी उपकेंद्र से पोषित गांवों में आपूर्ति पूर्णतया बहाल कर दी गई, लेकिन असोथर उपकेंद्र के जेई व कर्मचारियों द्वारा राधानगर पारेषण की 33हजार सुधार में सहयोग न करने की बात पर चुरियानी स्टाप द्वारा असोथर के 33हजार का ब्रस्ट इन्सुलेटर को नहीं ठीक किया गया, वहीं असोथर जेई देर रात तक हांथ पर हाथ रख बैठे रहे,और जब उपभोक्ताओं ने दबाव बनाया तब असोथर के जेई जितेंद्र जाट अपने कर्मचारियों को लेकर शनिवार के रात 1बजे सुधार करने निकले, लेकिन पूरी रात यहां तक कि सुबह 9बजे असोथर की आपूर्ति बहाल नहीं कर सके,जिसको लेकर उपभोक्ताओं द्वारा विभागीय अधिकारियों व जिलाधिकारी फतेहपुर को भी अवगत कराया गया,जेई चुरियानी ने बताया कि असोथर आपूर्ति में क्या दिक्कत है हमें नहीं पता, वहीं असोथर जेई लोगों को भोर पहर तक पेट्रोलिंग में हूं फाल्ट मिलते ही आपूर्ति बहाल हो जायेगी का झुनझुना थमाते रहे, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा प्रवीण सिंह ने कहा कि शासन के मंशा के विपरीत कार्य करने वाले, जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह विभागीय जेई व कर्मचारीयों की शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचा कार्यवाही कराई जायेगी ।।