फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले चार सगे भाइयों पर बिंदकी थाने में अमानत में खयानत जान से मारने की धमकी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। आपको बताते चलें कि इनमें से एक भाई के ऊपर जनपद फतेहपुर से पासको सहित गैंगसटर व नकली शराब बनाने के मामले में मुकदमे दर्ज हैं। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि इतने गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज होने के बाद भी अभी तक फतेहपुर पुलिस ने इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं की है। जिसको लेकर पुलिस विभाग पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है कि आखिर इस तरह के आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्तार से दूर क्यों है।
चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली निवासी विजय नारायण दीक्षित के पुत्र आकांशु दीक्षित उर्फ मोनी पर बीते दिनों चान्दपुर थाने में अपनी सगी भतीजी व भाभी के साथ छेड़छाड़, दुष्कर्म का प्रयास व पास्को की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके साथ ही आकांशु के भाई अमित दीक्षित, आदित्य दीक्षित व हिमांशु दीक्षित पर फतेहपुर के बिंदकी सहित कानपुर के बर्रा थाने में व उत्तराखंड के हरिद्वार में भी धोखाधड़ी और पैसे के लेनदेन के मामले में मुकदमें दर्ज है। इतने मुकदमें दर्ज होने के बाद भी अभी तक इन आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की जा सकी है। जबकि छोटे-छोटे मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस अपनी पीठ थपथपाया करती है। आपको बताते चलें कि मुकदमा दर्ज करने वाले सभी पीड़ित वर्षों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और प्रदेश में योगीराज की बात की जा रही है इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होना पुलिस पर सवालिया निशान लग रही है।
Trending Now
पास्को और गैंगस्टर के आरोपी पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा, फिर भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर
26.2K views







