Pilibhit News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में “मिट्ठी” नामक बाघिन गन्ने के खेतों में देखी जा रही है. शांत स्वभाव के कारण इसका नाम मिट्ठी रखा गया है. जानकारों के अनुसार, यह बाघिन जल्द ही शावकों को जन्म दे सकती है, जिससे सुगरकेन बाघों की नई पीढ़ी पनपेगी.
Trending Now
पीलीभीत में सुगरकेन बाघिन “मिट्ठी” ने दी दस्तक, जल्द बढ़ा सकती है अपना कुनबा
