रिपोर्ट -अनीश रघुवंशी
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के भुइयन बाबा के मंदिर के पास बाइक सवार युवक को दबंगो ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है खखरेरू थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव निवासी राजा सिंह बाइक से धाता अपने दोस्त के यहां मिलने गया था। थोड़ी देर बाद वह वहां से वापस लौट रहा था। उसी दौरान जैसे ही भुइयन बाबा के पास पहुंचा की उसे गोली मार दी गई। थोड़ी देर बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए भेजा गया। घायल ने बताया कि कल खखरेडू थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर में शादी समारोह में मारपीट हुई थी। जहां दबंगो ने उसे गोली मारने की धमकी दी थी। लेकिन खखरेडू पुलिस ने उचित कार्यवाही नही की और मामले को हीला हवाली कर ठंडे बस्ते में डाल दिया। नतीजा यह हुआ कि कुछ लोगो ने बाइक से आकर उसे गोली मार दी। हालांकि क्षेत्राधिकारी खागा मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर हमलावरों की तलाश में जुटे हुए है।