रिपोर्ट -आदर्श तिवारी
फतेहपुर के सदर अस्पताल में 2 नवंबर 2025 को बजरंगदल के द्वारा रक्तदान किया गया । कोठारी बंधुओं ने अयोध्या राम मंदिर के विवादित ढांचे के लिए संघर्ष करते हुए 2 नवंबर 1990 को शहीद हो गए थे ।तभी से उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा इसी दिन संपूर्ण भारत में बजरंगियों के द्वारा बड़े पैमाने में रक्तदान किया जाता है ।आज फतेहपुर में सभी प्रखंडों के 50 से ज्यादा बजरंगियों के द्वारा रक्तदान दिया गया ।इस मौके पर प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय , जिला अध्यक्ष संतोष विनायक जी , जिला मंत्री लोकेश, गुप्ता जिला संगठन मंत्री सोनपाल जी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।भिटौरा प्रखण्ड के बजरंगियों के द्वारा बढ़ चढ़कर हमेशा की तरह भाग लिया गया । जिला सुरक्षा प्रमुख कुलदीप मिश्रा जी प्रखंड संयोजक बजरंगदल नरेंद्र हिंदू सहित सत्यम गुप्ता जी , आकाश हिंदू जी , कमल जी, ज्ञान प्रकाश जी, नीरज साहू जी आदि ने रक्तदान किया । अतीत दीक्षित, शिवम् , अनुज , रत्नेश , रोहित , अनूप , डॉक्टर अनुज, गोलू पंडित आदि ने कहा कि आगामी दिनों में धर्महित में रक्तदान करेंगे ।







