UP Latest News : यूपी के बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पुलिस ने एक बेकसूर महिला को चार दिन के लिए जेल भेज दिया. पूरा मामला बंडिया गांव का है. यहां मुन्नी पत्नी स्वर्गीय छोटे शाह के खिलाफ कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था लेकिन पुलिस ने मुन्नी नाम की दूसरी महिला को जेल भेज दिया. आइये जानते हैं फिर क्या हुआ?
Trending Now
‘मुन्नी’ नाम पर कन्फ्यूजन, पुलिस ने बेकसूर को भेजा जेल, असलियत पता चली तो..
