सोनभद्र सदर विधायक का फूटा गुस्सा खस्ताहाल सड़कों पर जताई नाराज़गी।रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़कों को लेकर भड़के विधायक भूपेश चौबे। अपने ही सरकार मे मंत्री और विधायकों का फुट रहा गुस्सा,अधिकारियो के मनमानी पर नहीं लग पा रही रोक
प्रमुख मार्गों के निर्माण में लापरवाही पर जताई सख्त आपत्ति। सर्किट हाउस में PWD के अधिशासी अभियंता शैलेश ठाकुर पर साधा निशाना। विधायक ने कहा अब इन अफसरों पर लगाम लगाना ज़रूरी हो गया है।जनता की परेशानी पर विभाग की चुप्पी बर्दाश्त नहीं।मीडिया के सवालों से भागते दिखे PWD नोडल अधिकारी शैलेश ठाकुर।कैमरे से बचते रहे अभियंता, नहीं दिया कोई जवाब।सवाल उठता है क्या अब लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज़।
Trending Now
सदर विधायक का फूटा गुस्सा खस्ताहाल सड़कों पर जताई नाराज़गी।

13.9K views