फतेहपुर जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल शहर के रेडइया स्थित मृतक छात्र आरिश के परिजनों के गम में शरीक हुए उसके वालिद रुआब खान से बातचीत की तथा बच्चियों की शिक्षा रुकनी नहीं चाहिए उनकी उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी उठाएगी तथा आर्थिक मदद करने के पश्चात बोले पार्टी हर समय आप के साथ खड़ी मिलेगी, जिलाधिकारी से मिल कर सरकार द्वारा जो संभव होगा मदद करवाने का प्रयास करने को कहा, उसके पश्चात बाकी और जो भी मदद होगी पार्टी द्वारा कराई जाएगी
साथ में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार, राजू कुर्मी, धर्मपाल पटेल, सुहैल खान हेमू, नरेश कुमार आदि लोग रहे ।
Trending Now
सांसद नरेश उत्तम पटेल पहुँचे मृतक छात्र आरिश के घर दी आर्थिक सहायता कार्यकर्ताओ से बोले बच्चियों की शिक्षा रुकनी नही चाहिए

15.3K views