रिपोर्ट – सुजीत सिंह

फतेहपुर- शहर के राधा नगर थाना क्षेत्र के मलाका इलाके में रहने वाली रजनी यादव ने राधा नगर थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके बेटे की शादी बहादुरपुर गांव में हुई थी 2 वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद घर में पत्नी अक्सर झगड़ा करती थी जिससे तंग होकर बेटा और बहू अलग किराए में रहने लगे इस दौरान बेटा कानपुर में प्राइवेट जॉब करने लगा और उसकी पत्नी भी वही चली गई।सास रजनी यादव ने आरोप लगाया कि बहू के वहीं पर किसी से अवैध संबंध हो गए आपत्तिजनक हालत में जब बेटे ने देखा तो उसे फतेहपुर वापस ले आया रात में सो गया दूसरे दिन जब सो कर उठा तो पानी के साथ बहू ने जहरीला पदार्थ मिला दिया मोहल्ले वालों की सूचना पर सभी लोग आए और प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है सास रजनी यादव ने बहू के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।