बुलंदशहर में जिला बार एसोसिएशन के लिए आज हाईकोर्ट के आदेश पर तीसरी बार चुनाव कराया गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 10 बजे से मतदान शुरू किया गया। मतदान चल ही रहा था कि करीब 3 बजे के दौरान हाईकोर्ट में पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा की याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। इसके बावजूद मतदान नहीं रोका गया। 5 बजे तक मतदान पूरा किया गया। अब मतगणना शुरू कर दी गई है। कचहरी में वकीलों के बीच माहौल गर्म हो गया है। एसडीएम सदर नवीन कुमार की अध्यक्षता में काउंटिंग कराई जा रही है। एक कंपनी पीएसी, चार थानों की पुलिस फोर्स, तीन सीओ, आठ इंस्पेक्टर, बीस दरोगा और 200 सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है।
Trending Now
हाईकोर्ट के आदेश के बाद कचहरी छावनी में तब्दील:जिला बार एसोसिएशन चुनाव का मतदान पूरा, SDM करवा रहे काउंटिंग
