Fatehpur-सदर कोतवाली क्षेत्र के राजस्व ग्राम अस्ती में नहर विभाग की जमीन पर करोड़ों रुपए की प्लाटिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है शिकायतकर्ता गुलाब सिंह मौर्य ने जिलाधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर सेवानिवृत हो चुके जिलेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता गुलाब सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि रिटायर हो चुके जिम्मेदार संजीव मनमानी ढंग से नहर विभाग की अस्ती गांव में पड़ी जमीन पर गाटा संख्या में हेरा फेरी कराई है। इतना ही नहीं आरटीआई के जवाब में जो जानकारी मिली है उससे साफ जाहिर हुआ है कि नक्शा विभाग द्वारा भी धांधली की गई है शिकायतकर्ता ने बाकायदा अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में गाटा संख्या तक दर्ज कर साफ तौर पर कहा है कि इस जमीन को वह माफियाओं के चंगुल से नहीं बचाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।उधर रिटायर जिले दार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन लेकिन उहोंने अपना पक्ष रखने से मना कर दिया।
