उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस रक्षक ही बन गया भक्षक विवेचना की जगह करने लगा अश्लीलता एक पीड़िता से अश्लील बातें करना एक दरोगा को भारी पड़ गया। पीड़ित महिला ने दरोगा की बातचीत रिकॉर्ड कर पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल को शिकायत पत्र के साथ दिया पुलिस अधीक्षक बांदा ने तत्काल प्रभाव से विवेचक दरोगा पवन पांडेय को लाइनहाजिर कर दिया गया है और जांच के आदेश पुलिस उपाधीक्षक बबेरू को दिया
आपको बताते चलें कि पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा में आकर मीडिया के सामने बयान दिया की किस तरह से दरोगा ने उसके साथ अश्लीलता की उसे न्याय को पाने हेतु पुलिस थाने गई लेकिन बताया कि वह ससुराल वालों की प्रताड़ना की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। दरोगा ने जांच के बहाने उसे गाड़ी में ले जाकर एक दो जग घुमाया और उसके प्राइवेट परतों में हाथ भी लगाया महिला ने अपने बयान में इस बात का उल्लेख किया है इस पर यह महिला काफी परेशान हो गई इसके उत्पीड़न को रोक नहीं सकी फिर मजबूर होकर दरोगा की हरकतों का चिट्ठा लेकर और फिर फोन पर आपत्तिजनक बातें कीं। वायरल ऑडियो में दरोगा कहता सुनाई दे रहा है, “आप बहुत मासूम लग रही थीं, छूने का मन कर रहा था…” तुम्हारे साथ संभोग करने जैसी गाड़ी में बातें की फिर वही चीज फोन पर रिपीट की उक्त महिला पढ़ी-लिखी थी उसने अपने फोन पर रिकॉर्डिंग लगा रखा था कुछ बातें रिकॉर्ड हो पाए और जो उसके साथ घटा वह है भी पुलिस अधीक्षक बांदा को अपने शिकायती पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराया
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल ने कहा कि डीएसपी बबेरू इसमें जांच करेंगे और रिपोर्ट के आधार पर आगे निलंबन तक की कार्रवाई की जा सकती है
विवेचक की अश्लील बातें करने का ऑडियो वायरल, पीड़िता ने एसपी से की शिकायत। ससुराली जनों के उत्पीड़न पर पीड़िता ने दर्ज कराया था मुकदमा। रंगीन मिजाज दरोगा पर अशलिल बातें करने का ऑडियो वायरल। एसपी ने दरोगा को किया लाइन हाजिर। एसपी ने संबंधित मामले पर सीओ स्तर की गठित की जांच टीम। मामला कालिंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत का बताया जा रहा है।
पीड़िता महिला ने प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मांग की है ऐसे पुलिस दरोगाओं को नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए जो मजलूम गरीब बेसहारा लोगों का फायदा उठाकर अत्याचार अनाचार करते हैं