रिपोर्ट-नरसिंह मौर्य

फतेहपुर जिले की बकेवर थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बकेवर सीमा पर कुछ दिन पूर्व रिन्द नदी किनारे मिले सिर कटे नरकंकाल की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी, आरी, मृतक की मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि 9 जुलाई को रिंद नदी के किनारे एक अज्ञात कंकाल मिलने की सूचना मिली थी। सोशल मीडिया और स्थानीय प्रयासों से मृतक की पहचान राहुल पटेल निवासी कसियापुर थाना जाफरगंज के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि आरोपी रामभवन और उसकी पत्नी सरिता ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। सरिता और राहुल पटेल के बीच करीब 3 वर्ष से अवैध संबंध थे, जो जानकारी होने पर रामभवन को नागवार लगे थे। 2 जुलाई की रात सरिता ने राहुल को घर बुलाया, जहां रामभवन ने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की मदद से शव को मोटरसाइकिल से रिंद नदी किनारे ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया और सिर काटकर दूसरी जगह फेंक दिया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी, हंसिया, आरी, मृतक की मोटरसाइकिल के कटे हुए पुर्जे, टूटा मोबाइल, चश्मा, बेल्ट और बाल आदि भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना बकेवर के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर लाल श्रीवास्तव सहित पांच सदस्य शामिल रहे। मामले का खुलासा होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मृतक का 2021 में अपने घर पर रह रहे किरायेदार की पत्नी से शुरू हुआ था प्रेम प्रसंग
जानकारों की मानें तो मृतक युवक राहुल पटेल के घर ग्राम कसियापुर में आरोपी रामभवन अपने परिवार सहित वर्ष 2021 से करीब 3 वर्ष तक किराए पर कमरा लेकर रहा और कपड़ा सिलाई का काम करता था। उसी समय मृतक युवक का आरोपी युवक की पत्नी सरिता से प्रेम संबंध हो गया था। करीब डेढ़ साल से आरोपी रामभवन बकेवर गांव में निजी मकान बनाकर परिवार सहित रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों बाद मृतक राहुल पटेल कानपुर स्वर्ण जयंती बिहार कालोनी सेक्टर 5, में किराए पर रहकर सुपर कूल कंपनी में काम करता था। इस दौरान भी मृतक राहुल पटेल का आरोपी रामभवन की पत्नी सरिता से बातचीत होती रही थी।